स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कलकत्ता हाईकोर्ट ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल सरकार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा बहाल करने के निर्देश दिए हैं। तृणमूल कांग्रेस सरकार ने बीती 18 मई को अधिकारी की सुरक्षा हटा ली थी, जिसके बाद बीजेपी नेता ने हाईकोर्ट का रुख किया था। अदालत ने कहा है यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है कि अधिकारी को कोई खतरा ना हो।