स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आतंकियों के ड्रोन हमले ने जहां सुरक्षा बलों की नींद उड़ा दी है, वहीं इससे भी बड़ा खतरा ड्रोन का दुश्मन देश की सेनाओं के इस्तेमाल को लेकर है। सेना प्रमुख एम. एम. नरवणे ने भी ड्रोन के सेनाओं के इस्तेमाल और युद्ध के बदलते तरीकों की ओर ईशारा करते हुए युद्ध रणनीति बदलने की बात एक दिन पहले कहीं है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि सेनाओं एवं सुरक्षा बलों के पास एंटी ड्रोन तकनीक नहीं है।