टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, अंडाल : अंडाल थाना व ईसीएल के काजोड़ा एरिया अंतर्गत पड़ने वाले परासकोल (वेस्ट) कोलियरी छः नबर पिट के टिपलर के पास एकत्रित हुए बारिश के पानी में शुक्रवार की सुबह एक आदिवासी महिला का शव पाया गया। मृत महिला की पहचान परासकोल लाइन पार इलाके के आदिवासी पाड़ा निवासी सोनमुनि मझियाइन (57) के रूप में हुई जो दिवंगत बड़कू माझी की पत्नी थी। सूचना पाकर बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग एकत्रित हो गए। वहीं सूचना पाकर अंडाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर बहुला ग्राम पंचायत प्रधान व स्थानीय टीएमसी नेता वीर बहादुर सिंह पहुंचे। इधर हंगामे की खबर सुन खदान मैनेजर विश्वजीत कर्मकार भी पहुंचे। तमाम लोगों ने घटना के विरोध में कोलियरी के मैनेजर कार्यालय का घेराव किया। पीड़ित पक्ष की ओर से महिला की मौत के बदले मुआवजे के तौर पर 5 लाख रुपए एवं महिला के बेटे को खदान में निजी श्रमिक के तौर पर नौकरी देने की मांग की। मुआवजे को लेकर सहमति बनी जिसके बाद हंगामा शांत हुआ।