स्टॉफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : आज पेट्रोल की कीमत में इजाफा हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी कीमतों के मुताबिक आज दिल्ली में पेट्रोल का भाव 35 पैसे बढ़कर 99.16 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। हालाांकि डीजल 89.18 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। तो चलिए एक नजर पेट्रोल डीजल के रेट में डालते है।
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 99.16 89.18
मुंबई 105.24 96.72
चेन्नई 100.13 93.72
कोलकाता 99.04 92.03