राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: चित्तरंजन चक्र तृणमूल प्राथमिक शिक्षक संघ के सौजन्य से आज गुरुवार रूपनारायणपुर बस स्टैंड के पास 200 लोगो के बीच मास्क एंव सेनेटाइजर का वितरण किया गया। इस दौरान जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महसचिव भोला सिंह उपस्थित रहे। संघ के अध्यक्ष बिप्लब मंडल ने कहा कि इस कोरोना महामारी में सभी लोगों को मास्क एंव सैनेटाइजर की जरूरत है , और इसी तरह हम कोरोना को हरा सकते है , चित्तरंजन चक्र तृणमूल प्राथमिक शिक्षक संघ के संपादक सुबीश आदिकारी, राजदीप मजूमदार, सायंतन सरकार, देवदास मांझी, चंदन मांझी, देवव्रत बनर्जी अन्य मौजूद थे।