राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध डम्फर पार्किंग की खबर प्रकाशित होने के बाद भी नही रुका पार्किंग का सिलसिला, घटना कुल्टी थाने के बीसीसीएल क्षेत्र दामगोदिया रेल साइडिंग की है। रेल साइडिंग से एमपीएल थर्मल पावर प्लांट को डम्फर द्वरा कोयले का परिवाहन करती है जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर 24 घण्टे सैंकड़ो डम्फर पार्किंग कर अपनी लोडिंग का इंतजार करते है। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले और स्थानीय लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि राज्यमार्ग से दमगोड़िया को जोड़ने वाली सर्विस सड़क पर ही डम्फरों पर कोयला लोड किया जाता है, जिससे भारी धूल उड़ती रहती है। रेलवे साइडिंग जाने वाले घुमाव पर भी लापरवाही से डम्फर को घुमाया जाता है, डम्फरों के कारण सर्विस रोड बद से बदतर हालात में है। पिछले रविवार खबर प्रकाशित होने के बाद कुछ दिनों तक अवैध पार्किंग रुकी बाद में फिर वही तस्वीर देखने को मिल रही है। जबकि अवैध पार्किंग के खिलाफ कम्पनी को ट्रफिक पुलिस द्वारा नोटिस भी भेजा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसजे बाद आज ट्रफिक पुलिस अधिकारी ने खुद ही खड़े हो कर डम्फरों की कागजात चैक कर करवाई की गई। गौरतलब है, कि प्रसासन बिना परवाह किए कम्पनी किस तरह से सर्विस सड़क का अधिग्रहण कर अपने उपयोग में ले सकती है। और मार्ग पर पार्किंग कर सड़क को संकरी कर लोगो की जान को जोखिम में डाल सकते है।