स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 1 जुलाई, 1992 को बंगलूरू में जन्मीं रिया चक्रवर्ती ने करियर की शुरुआत 2009 में एमटीवी रियलिटी शो टीवीएस स्कूटी Teen Diva से की थी। वीडियो जॉकी से एक्ट्रेस बनने वाली रिया फिल्मों से ज्यादा महेश भट्ट और सुशांत सिंह राजपूत से रिश्ते को लेकर चर्चा में रहीं। बता दें 29 साल की हुईं रिया इन दिनों सुशांत मौत मामले और ड्रग्स मामले में जांच का केंद्र बनी हुई हैं।