राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: कुल्टी अंतर्गत कल्याणेश्वरी क्षेत्र के पीएजई कार्यालय में कार्यरत ठेकादार कम्पनियों में स्थानीय बेरोजगार युवकों के रोजगार की मांग को लेकर पीएजई कार्यालय के सामने तीन दिवसीय धरने के बाद मंगलवार से आमरण अनशन पर बैठ। युवा तृणमूल कांग्रेस की राज्य महासचिव संग स्थानीय बेरोजगार युवक सूरज बाउरी की गुरुवार सुबह स्वस्थ खराब होने के बाद सक्तोड़िया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सनद रहे के स्थानीय युवाओं को रोजगार की मांग पर युवा तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव बिस्वजीत चटर्जी के साथ स्थानीय युवक सूरज बाउरी एंव सुब्रतो बाउरी आमरण अनशन पर बैठे है, इसके पूर्व तीन दिनों का धरना भी किया जा चुका है। जिसके बाद भी प्रशासन एंव पीएजई में कार्यरत ठेका कम्पनियों द्वरा कोई निष्कर्ष नही निकाला गया। आमरण अनशन के 48 घंटे बाद गुरुवार की सुबह सूरज बाउरी की अचानक स्वस्थ खराब हो गया जिसके बाद एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।