राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: हुल दिवस के अवसर पर बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने आसनसोल सालानपुर के बाराभुई गांव में बीर सिद्धू कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पीठाकेयरी आदिवासी गाँव मे सिद्धू कान्हू प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान जिला कर्माध्यक्ष सह ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष बिधुत मिश्रा एंव तृणमूल कांग्रेस के महासचिव भोला सिंह उपस्थित रहे। इस मौके पर विधायक बिधान उपाध्याय ने कहा कि आदिवासी समाज के वीर सिद्धू कान्हू समेत कई आदिवासी वीर आज के ही दिन शाहिद हुये थे इसलिये आज के दिन हुल दिवस मनाया जाता है।