स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ताइवान के हुआंग नाम के बच्चे को जूडो क्लास के दौरान 27 बार पटके जाने के चलते 7 साल के बच्चे की मौत हो गई है। बीते दो महीने से कोमा में था। अस्पताल की ओर से जारी बयान में बच्चे की मौत की जानकारी दी गई है। 21 अप्रैल को हुई इस घटना के बाद से ही वह कोमा में चला गया था, लेकिन उसे दो महीने तक चले इलाज के बाद भी बचाया नहीं जा सका।