स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में इस मुठभेड़ में पुलिस और सुरक्षा बलों ने मिलकर दो आतंकियों को मार गिराया। पुलिस को यहां आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। कुलगाम जिले में पूरी तरह घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आतंकियों को फायरिंग करने के बाद ये मुठभेड़ शुरू हुई थी, जिसमें दो आतंकी मारे गए। पुलिस और सुरक्षा बल मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। जम्मू कश्मीर में इन दिनों आतंकी घटनाएं बढ़ने लगी हैं।