स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गोरखपुर में एक जुलाई से कोविड वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट ने अब घर-घर वैक्सीनेशन का काम शुरू करने जा रहा। इसके लिए माइक्रो प्लान भी तैयार हो गया है। आंगनबाड़ी, प्रशासनिक व पुलिस की मदद से वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी हो चुकी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके पांडेय ने बताया कि अर्बन, रूरल और ब्लाक स्तर पर इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।