place Current Pin : 822114
Loading...


झाड़ियों से मृत व्यक्ति की लाश बरामद

location_on WEST BENGAL access_time 30-Jun-21, 01:15 PM

👁 120 | toll 50



1 3.7 star
Public

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, अंडाल: अंडाल थाना छेत्र के उखड़ा आउटपोस्ट अंतर्गत बिशेश्वरी इलाके के करीब स्थित झाड़ियों से एक व्यक्ति की सड़ी-गली लाश बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंडाल से उखड़ा जाने वाले रास्ते के बगल में झाड़ियों के बीच बुधवार की सुबह एक व्यक्ति की लाश पाई गई। खेत में काम करने जा रहे किसानों को लाश की दुर्गंध मिली। किसान किसी तरह से दुर्गंध से बचते हुए अपने खेत की ओर आगे बढ़ रहे थे जहां उनकी नजर व्यक्ति की लाश पर पड़ी जिसपर उन्होंने आसपास के लोगों को घटना की सूचना दी। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई पुलिस ने उखड़ा फांडी कि पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर की लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। लाश बुरी तरह से गल जाने के कारण मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस मृत व्यक्ति की पहचान तलाशने में जुटी है।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play