स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नए सीजन के लिए कपिल शर्मा ने अपनी फीस में इजाफा कर दिया है. और अब वो लाखों नहीं बल्कि हफ्तें के करोड़ों कमाएंगे। जी हाँ पिछले सीजन तक कपिल शर्मा इस शो को होस्ट करने के 30 लाख रुपए प्रति एपिसोड ले रहे थे। वहीं अब वो एक एपिसोड के 50 लाख रुपए लेंगे। लिहाजा इस हिसाब से कपिल की हफ्ते की फीस हो गई 1 करोड़। हालांकि इस बातों में कितनी सच्चाई है ये तो हम नहीं कह सकते।