स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कनाडा में लगातार तीन दिन से पड़ रही तेज गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। इस तपती धूप से परेशान होकर लोग अपने घरों पर रहने को मजबूर हो रहे हैं। दरअसल कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के लिटन शहर में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया है। इस तेज गर्मी के चलते लोगों के बीमार पड़ने की आशंका भी जताई जा रही है। मौसम सेवा विभाग के मुताबिक कनाडा का वर्तमान में तापमान 49.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।