स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पंजाब कांग्रेस में जारी जंग के बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार सुबह पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की है। ऐसे में अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या पंजाब कांग्रेस का सियासी झगड़ा जल्द ही सुलझ सकता है? बुधवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'प्रियंका गांधी वाड्रा जी के साथ लंबी बैठक हुई''।