स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जीवनभर साथ जीने-मरने की कसमें खाकर दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिये और फिर कुछ ही समय के बाद कसमों को निभाने का वक्त भी आ गया। जी हाँ ऐसा ही नजारा बिहार के किशनगंज जिले में देखने को मिला। किशनगंज जिले के डिगलबैंक प्रखंड के सिंघीमारी में पलसा घाट पर पुल नहीं होने के कारण दूल्हा दुल्हन को कंधों पर उठाकर नदी तक ले गया। यह वीडियो सिंघीमारी के कनकई नदी घाट से खूब वायरल हो रहा है।