स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड के धनबाद जिले में बिहार से बंगाल के रास्ते में हुए भीषण सड़क हादसे की खबर सनसनीखेज कारण से फैल गई। बता दें कि राजगंज थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर पहले से एक ट्रक खड़ा था। इस दौरान बिहार से बंगाल जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित हो गई और बस पीछे से खड़े ट्रक में जा घुसी। जिसमें करीब 50 यात्रियों के घायल होने का समाचार है और चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।