स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हाल ही में Google कुछ यूजर्स के लिए अचानक बंद पड़ा। जिसके चलते दुनियाभर में यूजर्स को काफी दिक्कत आई। Google की कई सर्विस भी अचानक बंद हो गईं। इसकी वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। Google सर्च इंजन के साथ-साथ लोगों को गूगल की स्ट्रीमिंग सर्विस भी एक्सेस करने में दिक्कत हो रही थी। लोगों को YouTube और Gmail इस्तेमाल करने में भी सोमवार को परेशानी हो रही थी।