राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: राज्य युवा तृणमूल के महासचिव बिश्वजीत चटर्जी ने स्थानीय बेरोजगार युवाओं को पीएचई कार्यालय में कार्यरत ठेका कम्पनी में रोजगार की मांग के साथ मंगलवार से आमरण अनशन पर बैठ गए। बता दे कि विगत शनिवार से ही बिश्वजीत चटर्जी स्थानीय युवकों के संग रोजगार की मांग को लेकर तीन दिनों के धरने पर बैठे थे, तीन दिन बीतने के बाद भी कम्पनी द्वरा कोई समाधान ना करने पर स्थानीय युवकों के साथ मंगलवार से आमरण अनशन पर बैठ गए है। अनशन पर बैठे प्रदेश युवा तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव बिस्वजीत चटर्जी एंव स्थानीय युवक सूरज बाउरी, सुब्रोतो बाउरी के समर्थन में तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बिमान आचार्य भी उपस्थित रहे। अनशन को लेकर बिस्वजीत चटर्जी ने कहा स्थानीय बेरोजगार युवाओं के रोजगार के लिए तीन दिवशीय धरने पर बैठे थे पर फिर भी पीएचई प्रबंधन एंव ठेका कम्पनी द्वरा कोई उचित जवाब नहीं दिये जाने पर आज से हम लोग आमरण अनशन पर बैठे है। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती, भूख हड़ताल जारी रहेगा। अगर हमलोग की मृत्यु भी हो गई तो स्थानीय युवक हमारे लड़ाई को जारी रखेंगे, हम लोग गांधी जी के मार्ग पर चल कर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे है और स्थानीय युवकों को रोजगार दिला कर रहेंगे। इस संदर्भ में विमान आचार्य ने कहा कि बिस्वजीत चटर्जी ने स्थानीय बेरोजगार युवाओं के रोजगार के लिए जो आन्दोलन शुरू किया है, में उनकी इस लड़ाई का समर्थन करता हूं, और पिछले तीन दिनों के धरना मे भी मैं उपस्थित था।