टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : रानीगंज के अलीनगर इलाके मे कल रात चोरो ने एक घर मे एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मह शहजाद के घर को चोरो ने बीती रात अपना निशाना बनाते हुए 35 हजार रुपये नगद, लाखों के गहने और दो मोबाइल चुरा लिए। घटना की जानकारी देते हुए मह शहजाद ने कहा कि कल रात वह आसनसोल गए हुए थे। सुबह फोन पर उनको घटना की जानकारी मिलते ही वह वापस आ गए। उन्होंने कहा कि उनके घर के पास ही नशाखोरो का अड्डा है। साथ ही पास के एक खटाल मे असामाजिक तत्व तास खेलते रहते हैं। मह शहजाद का आरोप है कि इन्होंने ही इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं उनकी पत्नी जुलेखा परवीन ने कहा कि आज तडके तीन बजे के करीब जब उनकी आंख खुली तो उन्होंने देखा कि उनके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। बाद मे जब उन्होंने दरवाजा खुलवाया तो देखा कि किचन सहित पुरे घर मे सामान बेतरतीबी से बिखरा हुआ है। उन्होंने कहा कि उनके घर मे छत के रास्ते अपराधी अंदर आए और 35 हजार रुपये नगद लाखों के गहने और दो मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस के अधिकारीयो ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।