टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ :आज जमुड़िया एक नंबर ब्लाक के दो नंबर वार्ड अन्तर्गत ठेकेदार पाड़ा के लोगो ने बिजली की आपूर्ति को ठिकठाक करने की मांग पर ईसीएल के पानिहाटि वर्कशाप के एजेंट दफ्तर का घेराव किया। स्थानीय निवासीयो का कहना है कि एकमात्र इनके ही इलाके में बिजली की समस्या है अन्य किसी भी गांव मे यह समस्या नही है। इनका आरोप है कि रात मे बिजली चली जाती है तो या तो सुबह तक नही आती या फिर आती भी है तो हर आधे घंटे मे चली जाती है। कभी-कभी बिजली रहती भी है तो लो वोल्टेज के कारण पंखे घुमते नही है। इनका कहना है कि बिजली की आपूर्ति मे इस गडबडी के कारण सबसे ज्यादा तकलीफ छोटे बच्चों को होती है जो इस भीषण गर्मी मे परेशान हाल रहते है। इन्होने बताया कि ईसीएल प्रबंधन से जब बात होती है तो जवाब मिलता है कि ट्रांसफार्मर की कमी के कारण ऐसा हो रही है। इनका सवाल है कि अगर ट्रांसफार्मर की गडबडी के कारण ऐसा हो रहा है तो सिर्फ ठेकेदार पाड़ा मे ही यह समस्या क्यों हो रही है।आपको बता दें कि इस इलाके के लोग ईसीएल की बिजली पर निर्भरशील है यहां इनको राज्य सरकार की तरफ से बिजली नही मिलती।