स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना संकट के दौर में पश्चिम बंगाल में हालात को काबू करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। ममता बनर्जी सरकार ने लॉकडाउन को 15 जुलाई तक बढ़ाने का ऐलान किया है। हालांकि सरकार की तरफ से नियमों में कुछ ढील देने का भी फैसला किया है। आपको बताते हैं कि आखिर इस फैसले के बाद पश्चिम बंगाल में किस चीज की अनुमति होगी और क्या प्रतिबंधित रहेगा। पश्चिम बंगाल में कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ने पर ममता बनर्जी सरकार ने 15 मई को लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी और 1 जुलाई को ही लॉकडाउन खत्म होने की उम्मीद की जा रही थी। हालांकि प्रदेश में कोरोना की रफ्तार में कमी आने की वजह से सरकार ने कुछ रियायतें भी दी हैं।