स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शिखर धवन की अगुवाई वाली भारत की व्हाॅइट बाॅल क्रिकेट टीम सोमवार को श्रीलंका पहुंची। भारत और श्रीलंका 13 जुलाई से शुरू होने वाले तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आमने-सामने होंगे। राहुल द्रविड़ इस दौरे के लिए भारत के मुख्य कोच हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भारतीय दल के श्रीलंका पहुंचने की जानकारी देते हुए एक तस्वीर साझा की और लिखा, "टचडाउन श्रीलंका।"