टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : आसनसोल के रानीगंज गिरजा पारा इलाके में तृणमूल कांग्रेस के उपप्रधान के ऑफिस में अचानक लगी आग से दो स्कॉर्पियो और एक बोलेरो जलकर खाक। सूत्रों की माने तो इलाके के लोगों ने देर रात उप प्रधान श्रीराम मंडल के ऑफिस में आग जलते देखा खबर देने पर मंडल वहां पहुंचे। स्थानीय लोगों ने ही दमकल को खबर दी और दमकल के 2 इंजन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। श्री राम मंडल की माने तो पिछले कई सालों से वह अपने इस ऑफिस में गाड़ी रखते थे संभवत वहां पर रखें बिचाली से आग ने भयंकर रूप ले लिया। श्री राम मंडल ने बीजेपी के ओर इशारा करते हुए कहां कि भाजपा के असामाजिक तत्वों ने ही यह आग लगाई है। वहीं भाजपा की ओर से इस आरोप को सिरे से नकारा गया और तृणमूल में चल रहे गुटबाजी का नतीजा बताया। फिलहाल रानीगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।