टोनी आलम, एएनएम न्यूज, जामुड़िया : जामुड़िया की व्यापारिक संस्था जामुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जामुड़िया के मुख्य सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर जिला शासक के समक्ष आवेदन किया था। इस आवेदन की तर्ज पर सोमवार को जिला शासक विभु गोयल ने जामुड़िया से लेकर रानीशयर मोड़ तक के सड़क का निरीक्षण किया। जिला शासक ने पाया कि यह सड़क वाकई में जर्जर हो चुकी है जिसकी मरम्मत करना अनिवार्य है। जिला शासक ने इस सड़क के तत्काल मरम्मत का आश्वासन दिया। इसके बाद जिला शासक जामुड़िया के मंडलपुर स्थित आदिवासी पाड़ा पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी। तदुपरांत जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्रों का दौरा किया। इसके अलावा जामुड़िया चेंबर तथा एक कंपनी के सहयोग से किए गए वृक्षारोपण का प्रदर्शनी किया। इस दौरान उपस्थित रहे जामुड़िया चैंबर के अध्यक्ष जयप्रकाश डोकानिया, सचिव अजय कुमार खैतान, आशुतोष चौधरी, सुमित चक्रवर्ती, आलोक मिश्रा, हितेश परमार, अभिषेक लाठ आदि।