स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश जिला पंचायत चुनाव से पहले एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बसपा जिला पंचायत चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी। मायावती ने कहा, "मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि अगर यह चुनाव पारदर्शी होते तो हम जरूर लड़ते।
उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बनेगी। यूपी में सर्वजन को बचाना है बसपा को सत्ता में लाना होगा। जब प्रदेश में बसपा की सरकार बन जाएगी तो जिला पंचायत अध्यक्ष खुद ही बसपा में शामिल हो जाएंगे।