स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 28 जून 1973 को मुंबई के बांद्रा में जन्मे विशाल ददलानी का आज 48वां जन्मदिन है। सबसे पहले विशाल ने चार लोगों संग मिलकर म्यूजिक बैंड पेंटाग्राम बनाया। 1999 की फिल्म 'प्यार में कभी कभी' से उनका करियर शुरू हुआ। उनका शुरूआती गाना 'मुसु मुसु हासी' हिट रहा। 2003 की फिल्म 'झंकार बीट्स' के गाने 'तू आशिकी है' के लिए उन्हें फिल्मफेयर का न्यू म्यूजिक टैलेंट आरडी बर्मन अवॉर्ड मिला।