स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखण्ड के गढ़वा जिले के बरकोल गांव के पास एक जंगली भालू ने एक ही परिवार के तीन लोगों पर हमला कर उनको मौत की नींद सुला दिया। भालू ने तीन लोगो को घायल भी कर दिया। भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हुई मरियम लकड़ा ने ने बताया कि परिवार के सदस्य शुक्रवार रात लगभग आठ बजे घर लौट रहे थे उसी दौरान जंगली भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू के हमले में सुमित गीध, अनित गीध और राज मिंज (40) ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। चीख-पुकार सुनकर मदद के लिए घटना स्थल पर पहुंचे गांव के लोग और अन्य परिजन पर भी भालू ने हमला कर दिया जिसमें परिवार की एक महिला समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।