राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: तृणमूल कोंग्रेस हिंदी प्रकोष्ट के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सिंटू भुइँया को निमचा कोलियारी में स्थानीय लोगो ने किया सम्मानित। स्थानीय महिला एंव पुरुषों ने उनको पुष्प की माला पहनाकर सम्मानित किया और बधाई दी। सिंटू कुमार भुईया ने उनपर विश्वास जताने के लिए तृणमूल कॉंग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी और तृणमूल कोंग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ राज्य प्रदेश अध्यक्ष श्री विवेक गुप्ता, मनोज यादव का आभार जताया और पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया। इस दौरान मन्नू भुइया, सुरेश भुइया, शिव शंकर भुईया, विजय भुइया अन्य उपस्थित रहे।