स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इस वक्त अपने ही चाचा की हाथों राजनीति से बेदखल हुए चिराग पासवान अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी उम्मीद लगाए हुए हैं। तभी तो एक बार फिर खुद को मोदी का हनुमान बताने वाले चिराग ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि राम यानि PM मोदी ये सब खामोशी से नहीं देखेंगे। उन्होंने कहा कि मैं हनुमान की तरह प्रधानमंत्री के हर मुश्किल दौर में साथ रहा और आज हनुमान का राजनीतिक वध करने की कोशिश की जा रही है।
चिराग ने कहा, "मैंने हनुमान की तरह प्रधानमंत्री जी का हर मुश्किल दौर में साथ दिया, आज जब हनुमान का राजनीतिक वध करने का प्रयास किया जा रहा है, मैं ये विश्वास करता हूं कि ऐसे में राम खामोशी से नहीं देखेंगे।" चिराग ने कहा कि मेरे परिवार के लोगों ने ही मेरी पार्टी को तोड़ने का काम किया है। फिलहाल मुझे अपनी पार्टी को शून्य से उस मुकाम पर लेकर जाना है, जहां पापा पार्टी को हमेशा लेकर जाना चाहते थे।