राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : युवा तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव बिस्वजीत चटर्जी शनिवार आसनसोल के कल्याणेश्वरी क्षेत्र में स्तिथ पीएचई कार्यालय में ठेकेदार कंपनी सनराइज, बीटी प्रोजेक्ट, वीपी, पीएलसी, बंगाल कंस्ट्रक्शन में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को तत्काल रोजगार देने की मांग को लेकर पीएचई कार्यालय मुख्य गेट के सामने तीन दिवसीय धरने पर बैठ गए है। धरने के समर्थन में कुल्टी तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बिमान आचार्य सहित क्षेत्र के स्थानीय नेता उपस्तिथ रहे।
इस संबंध में बिस्वजीत चटर्जी ने कहा कि जब यहां नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होती है तो रातों-रात बाहर से लोगों की भर्तियां की जाती है, और स्थानीय युवा घर के पास में ही रह कर रोजगार से वंचित हो जाता है। इसलिए हमारी मांग है कि पहले स्थानीय बेरोजगार युवाओं की नियुक्ति की जाए और इसके लिए हम तीन दिवसीय धरने पर बैठ है। वही कुल्टी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष विमान आचार्य ने कहा कि हम बिस्वजीत चटर्जी के इस धरने को पूर्ण समर्थन में है।