राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सलानपुर : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की पहल से सालानपुर थाना के तत्वावधान में नशा विरोधी दिवस के अवसर पर क्षेत्र में जगह-जगह नुकड़ नाट्य सभा के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। शनिवार सुबह देन्दुआ मोड़, जेमारी हाटतोला, कल्याणेश्वरी , पहाड़गोड़ा एंव रूपनारायणपुर बाजार में सालानपुर पुलिस के सहियोग से कलाकारों ने नाट्य के माध्यम लोगो को नशा से होने वाली हानियों एंव नशा छोड़ने की अपील की। नाट्य के माध्यम लोगो को नशा से परिवार की क्या स्तिथी होती है उससे बड़े अच्छे से समझाया। इस दौरान सालानपुर थाना प्रभारी पबित्र कुमार गांगुली, कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी उत्पल घोषाल, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी राहुलदेव मंडल, बासुदेवपुर ग्राम पंचायत प्रधान सुसंतो मंडल एंव अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।