टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : कोरोना और उसके बाद जारी लाकडाउन के कारण कई परिवारों को अपने रोजगार से महरुम होना पड़ा है। ऐसे मे उनके सामने अस्तित्व का संकट पैदा हो गया है। ऐसे जरुरतमंदों की मदद के लिए आज रानीगंज मे सामाजिक संगठन शारण्या और डेली पैसेंजर ऐसोसिएशन की तरफ से जुथिका बैनर्जी और आलोक बोस की अगुवाई मे सियार सोर मे 100 जरुरतमंदों को खाद्य पदार्थ दिए गए। इस मौके पर शारण्या की रानीगंज शाखा की सचिव जुथिका बैनर्जी ने कहा कि आज 100 लोगों को खाद्यान्न बांटे गए। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य 500 लोगों को खाद्यान्न बांटने का है जिसमे से आज 100 लोगों को दिए गए। भविष्य मे भी ऐसे कार्यक्रम किए जाते रहेंगे। इस मौके पर आर पी खेतान, रनजीत ड एस के बसु आदि उपस्थित थे।