स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा पिछले 24 घंटे में 50 हजार से कम हो गया है। देश में कोरोना संक्रमण के 48,698 नये मामले सामने आये। पिछले 24 घंटे में 1,183 लोगों की मौत हुई और कोरोना संक्रमण को 64,818 लोगों ने मात दे दी। इन नये आंकड़ों के साथ ही देश में कुल संक्रमण के मामले 3,01,83,143 हो गये अबतक कोरोना को 2,91,93,085 लोगों ने मात दे दी और मौत का आंकड़ा 3,94,493 पर पहुंच गया है जबकि देश में अब भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,95,565 है।