टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुरिया : अपनी आठ सुत्री मांगो के समर्थन मे आज शैड्यूल्ड ट्राइव्स डेवेलपमेंट क्लब की तरफ से रानीगंज के बिडिओ अभीक बैनर्जी को एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर संगठन के सचिव संजय आंगरा ने कहा कि आज बिडिओ को दिए गए ज्ञापन के जरिए उन्होंने प्रशासन से आदिवासी समाज के लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगाने की मांग की। संजय आंगरा ने आदिवासियों के लिए जमीन के पट्टे देने की मांग उठाई। इसके साथ ही उन्होंने पुरोहित भत्ते की ही तरह माजि भत्ते की भी मांग की। इनका कहना था कि अगर इनकी मांगे नही मानी गई तो आने वाले समय में वह बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। वहीं रानीगंज के बिडिओ अभीक बैनर्जी ने कहा कि जैसे जैसे वैक्सीन की आपूर्ति होगी उनको वैक्सीन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल जो वैक्सीन है उसकी खपत दुसरा डोज लगाने मे हो रही है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पिछले एक डेढ़ महीने मे करीब छह हजार लोगों को वैक्सीन लगाया गया है जिनमे कई आदिवासी समाज के लोग भी है। उन्होंने कहा कि अन्य मांगो की पुर्ती के लिए प्रशासन के विभिन्न स्तरो पर बातचीत की जा रही है।