स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार को आज सुबह तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।इससे पहले सुशील मंडोली जेल में बंद था। सुशील कुमार अब तिहाड़ जेल की जेल नंबर 2 में रहेगा।
सुशील कुमार की मंडोली जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्टिंग को लेकर कई और खबरें भी निकल कर सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो सुरक्षा कारणों से सुशील को शिफ्ट किया गया है। माना जा रहा है कि यह शिफ्टिंग गैंगस्टर काला जठेड़ी के चलते हुई है।