टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: एक हादसे को लेकर जमुड़िया का डिपो धौरा 6 नंबर लोहार केंडा युद्ध का मैदान बन गया। आक्रोशित भीड़ ने चार वाहनों में तोड़फोड़ की। घटना की सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल के साथ-साथ कामबैट फोर्स की तैनाती की गई। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया। समाचार लिखे जाने तक मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
स्थानीय निवासी महेश पासवान ने बताया कि ईसीएएल द्वारा एक खदान को राख से भरा जा रहा था। राख के डंपर के संचालन से सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है। आए दिन छोटे-मोटे हादसे होते रहते हैं। ईसीएल प्रबंधन से कई बार गुहार लगाने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला है। क्षेत्र की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्डों की तैनाती की बात कही गयी थी लेकिन ईसीएल द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
महेश पासवान ने कहा कि इस बात को लेकर अनिश्चितता है कि युवक मौके पर क्यों गया या हादसा कैसे हुआ। टिप्पणी के लिए ईसीएल अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।