स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज स्नान। लेकिन कोरोना में फैन्स का इकट्ठा होना मना है. तो इस कार्यक्रम का पुरी मंदिर से सीधा प्रसारण किया जा रहा है। जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र के स्नान पुरी के जगन्नाथ मंदिर परिसर में होंगे। कोरोना अतिमारी के चलते पिछली बार की तरह बिना श्रद्धालुओं के स्नान जुलूस शुरू हो रहा है। लाइव नहाते हुए देखें।