स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राज्य में चुनाव के बाद से हिंसा का दौर जारी है। इसी कड़ी में राज्य में स्थिति का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के कई दल बंगाल पहुंचे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीम के सदस्य शुक्रवार से अलग-अलग जिलों में जाकर स्थिति का जायजा ले सकते हैं। आयोग के सदस्य हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रदेश में आए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम बुधवार रात कोलकाता पहुंची। राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा के मद्देनजर 30 जून तक रिपोर्ट तैयार करनी है। इससे पहले वे बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे।