अगर आप वॉट्सऐप में ग्रुप चैटिंग करते हैं, वॉट्सऐप ग्रुप चैट करने वाले यूजर्स की प्रिवेसी पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। इन ग्रुप्स को एक आसान गूगल सर्च के जरिए ऐक्सेस किया जा रहा है। आप अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स से क्या बातें करते हैं, यह कोई भी अनजान यूजर जानने की कोशिश कर सकता है। सारा खेल वॉट्सऐप ग्रुप इन्वाइट लिंक के जरिये से ही हो रहा है।
★आये हम जानते है कि व्हाट्सएप ग्रुप कैसे बनाते और आमंत्रित करते है।
1•सब से पहले आप अपना WhatsApp खोलें, फिर अधिक विकल्प:> नया ग्रुप पर टैप करें.
2•अब आप जिन लोगो को ग्रुप के साथ जोड़ना चाहते हैं, उन्हें अपने Whats Chat List में ढूँढें या चुनें. फिर हरे ऐरो पर टैप करें.
3•उसके बाद ग्रुप का नाम लिखे . यह ग्रुप पे लिखें नाम सभी सदस्य देखेंगे जो ग्रूप में जुड़े हो।
°नाम 25 अक्षरों से बड़ा नहीं होना चाहिए।
°आप इमोजी😊पर टैप करके ग्रुप के नाम में इमोजी भी जोड़ सकते हैं.
°अपने व्हाट्सएप ग्रूप में फ़ोटो जोड़ने के लिए कैमरा, गैलरी से चुन सकते या इंटरनेट का भी सहयोग ले सकते हैं.जब ग्रुप में फ़ोटो ऐड होने के बाद तो यह फ़ोटो ग्रुप के नाम के साथ चैट टैब में दिखाई देने लगेगा।