इस नए साल में जियो अपने पोस्टपेड यूजर्स को कई धमाकेदार ऑफर्स दे रही है। रेगुलर का एक मात्र प्लान 199 रुपए का है। वहीं, प्लस प्लान की शुरुआती कीमत 399 रुपए है। हालांकि, इस प्लान पर जियो यूजर को हर महीने मिलेगा 627 रुपए का फायदा हो सकेगा! जैसे 399 रुपए वाले प्लान पर 75GB डाटा मिलता है, जिसे एक साथ इस्तेमाल कर सकेंगे। खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाएगी।अनलिमिटेड जियो कॉलर ट्यून के साथ ही साथ जियो यूजर को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और SMS की भी सुविधा मौजूद है|