टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुरिया : घटना पांडबेश्वर थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव के निवासी सुभाष घोष के घर में हुई चोरी की घटना से इलाके मे सनसनी फैल गई है। चोरी की घटना ने उनको इतना तोड़ दीया है कि सुभाष घोष बोलने तक की स्थिति में नहीं थे क्योंकि इस वारदात चोरी से तबाह हो गए है। सुभाष घोष के भतीजे कंचन घोष ने कहा, "चाचा कल घर पर नहीं थे। वह अपनी बेटी के घर दुर्गापुर गए थे। इस दौरान बदमाशों ने घर के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसकर सारा सामान लूट लिया। आज सुबह सुभाष घोष अपनी बेटी के घर से वापस आए तो देखा कि घर के गेट का ताला टूटा हुआ था, अंदर सब कुछ बिखरा हुआ था। पांडबेश्वर थाने की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पांडबेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पांडबेश्वर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।