टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुरिया : बुधवार को चिंचुरिया सुभाष समिति की तरफ से चिंचुरिया पंचायत क्षेत्र में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां 50 से ज्यादा लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इसके साथ ही चिंचुरिया क्षेत्र के दस शिक्षको को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 120 व्यक्तियो को छाते दीए गए और 5 स्थानीय फुटबाल क्लबों को फुटबाल दी गयी। कोरोना के मद्देनजर लोगों को जागरूक करने के मकसद से आमंत्रित अतिथियो के हाथो एक हजार मास्क का भी वितरण किया गया। इस मौके पर जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह जामुड़िया थाना के प्रभारी संजीव दे केंडा फाड़ी प्रभारी सुदीप्तो भट्टाचार्य लोक गायक बादल पाल, अध्यक्ष भक्तिपद चक्रवर्ती सहित चिंचुरिया सुभाष समिति के तमाम सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के बारे मे चिंचुरिया सुभाष समिति के सचिव दीनेश चक्रवर्ती ने कहा कि बुधवार एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां 50 से ज्यादा लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे विधायक हरेराम सिंह का सबसे ज्यादा योगदान रहा।