स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आए दिन सोशल मीडिया में कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है, ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो थाइलैंड के हुआ हिन का बताया जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते है कि जब हाथी को भूख लगी तो वो कहीं और नहीं बल्कि रसोई कि दीवार को तोड़कर किचन में घुस आया। जब उनका परिवार सो रहा था तो उसने रसोई में आवाजें सुनीं। जब वे और उनके पति जांच करने गए तो उन्होंने देखा कि हाथी अपना सिर उनकी रसोई में डाल रहा है। आलमारी बिखरी पड़ी है और वह प्लास्टिक की थैली से भोजन खा रहा है।