स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हरियाणा के सोनीपत जिला प्रशासन ने यमुना नदी सहित ड्रेन और नहरों में नहाने के दौरान हो रहे हादसों को देखते हुए निषेधाज्ञा जारी की है। यमुना नदी, विभिन्न नहरों तथा ड्रेन में नहाने के दौरान लापरवाही के कारण लोगों के डूबने ही घटनाएं होती हैं। इसके अलावा लोग शराब और अन्य नशा करके भी इनमें नहाने उतर जाते हैं तथा डूबने जैसे हादसे का शिकार हो जाते हैं।