place Current Pin : 822114
Loading...


यात्रियों को रेलवे की बड़ी सौगात, दौड़ेगी कई ट्रेनें

location_on WEST BENGAL access_time 22-Jun-21, 01:43 PM

👁 131 | toll 46



1 3.7 star
Public

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना वायरस संक्रमण के घटते खतरे के बीच भारतीय रेलवे ने अपनी पटरियों पर कुछ और ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। करीब 36 स्पेशल ट्रेनों को फिर से चलाने का फैसला किया गया है। ये सभी ट्रेनें यूपी, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल और राजस्थान के लिए चलेंगी। विस्तार के तहत रेलवे बोर्ड ने तीन दर्जन से अधिक ट्रेनों को अगली सूचना तक जारी रखने की मंजूरी दी है। भारतीय रेलवे के मुताबिक इनमें ट्रेन संख्या 102317 कोलकाता-अमृतत स्पेशल एक्सप्रेस 30 जून से चलेगी। – ट्रेन संख्या 202318 अमृतसर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन 2 जुलाई से पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। – ट्रेन संख्या 302325 कोलकाता-नंगल डैम एक्सप्रेस 24 जून और ट्रेन संख्या 402326 को 26 जून से चलाया जाएगा। – ट्रेन संख्या 502329 सियालदह-आनंद विहार मेल एक्सप्रेस 29 जून से चलेगी। – ट्रेन संख्या 602330 आनंद विहार-सियालदाह मेल एक्सप्रेस 30 जून से चलेगी। – ट्रेन संख्या 1303005 हावड़ा-अमृतसर 30 जून से अगले आदेश तक रोजाना चलेगी। – ट्रेन संख्या 1403006 अमृतसर-हावड़ा 2 जुलाई से अगले आदेश तक रोजाना चलेगी। – ट्रेन संख्या 2102327 हावड़ा-देहरादून फेस्टिवल एक्सप्रेस 29 जून से चलेगी। – ट्रेन संख्या 1102371 हावड़ा-बीकानेर 28 जून और ट्रेन संख्या 1202372 बीकानेर-हावड़ा 1 जुलाई से चलेगी। – ट्रेन संख्या 1703429 मालदा टाउन-आनंद विहार 25 जून और आनंद विहार से मालदा टाउन के लिए यह ट्रेन 26 जून से चलेगी। – ट्रेन संख्या 702349 गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर मेल एक्सप्रेस 28 जून और ट्रेन संख्या 802350 नई दिल्ली-गोड्उा हमसफर 29 जून से चलेगी। – ट्रेन संख्या 902353 हावड़ा-लाल कुंआ मेल एक्सप्रेस 25 जून और ट्रेन संख्या 1002354 लाल कुंआ-हावड़ा मेल एक्सप्रेस स्पेशल 26 जून से बहाल होगी। – ट्रेन संख्या 1503167 कोलकाता-आगरा कैंट स्पेशल 24 जून और ट्रेन संख्या 1603168 आगरा कैंट-कोलकाता स्पशल मेल एक्सप्रेस 26 जून से चलेगी। – ट्रेन संख्या 1902323 हावड़ा-बारमेड़ फेस्टिवल एक्सप्रेस 25 जून और ट्रेन संख्या 2002324 बारमेड़-हावड़ा फेस्टीवल एक्सप्रेस 30 जून से दौड़ेगी। रेलवे ने इसके अलावा हावड़ा-जम्मू-हावड़ा, हावड़ा-देहरादून-हावड़ा, हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश फेस्टिवल, काठगोदाम-हावड़ा-काठगोदाम, कोरबा-अमृतसर-कोरबाद, निजामुद्दीन-दुर्ग समेत कई स्पेशल ट्रेनों को विस्तार दिया है।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play