स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 22 जून, 1976 को चेन्नई में जन्मे सुपरस्टार थलापति विजय आज 47 साल के हुए। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सिनेमा में आने वाले विजय का असली नाम जोसफ विजय चंद्रशेखर है। विजय सबसे ज्यादा फीस पाने वाले तमिल एक्टर हैं। अपनी आनेवाली फिल्म 'थलापति 65' के लिए वह 100 करोड़ की फीस ले रहे हैं। फीस के मामले में उन्होंने रजनीकांत को भी पछाड़ दिया है जिन्होंने 'दरबार' के लिए 90 करोड़ रुपए फीस ली थी।