मंझिआंव-मेराल मुख्यमार्ग में शकरकोनी गांव में मेराज खान के घर के पास सड़क में बरसात का पानी जमा होने के कारण सड़क तालाब का रूप धारण कर चुकी है। इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों गाड़ियां चलती हैं। आये दिन इस सड़क में काफ़ी गड्ढा होने के कारण बहुत लोग गिरते हैं । जिसके कारण उन्हें काफी चोट भी लगती है। पर इसकी शिकायत करने वाला कोई नहीं।इस सड़क से प्रशाशन का भी आना जाना लगा रहता है। पर शायद इसकी सुध लेने भर उन्हें भी फुरसत नहीं। शकरकोनी गांव मंझिआंव प्रखंड के करमडीह पंचायत में पड़ता है। पर इस पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति और वार्ड भी रोड में बने इस गड्ढे को बनवाने से रहे। आये दिन सड़क में बने गड्ढे से दुर्घटना होती है। ईश्वर की कृपा है कि अभी तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है। परंतु इस सड़क में पड़े गड्ढे को जल्द से जल्द नहीं बनवाया गया तो बड़ी दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा है।
सड़क पर गड्ढा बनने का मुख्य कारण सड़क के किनारे बने पईन को गांव के कुछ लोगों के द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए मिट्टी डालकर भर दिया गया है जिससे पईन का पानी नहीं निकल पा रहा है।