स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एम्स में बच्चों पर वैक्सीन ट्रायल जारी है। इस दौरान गुरुवार से 2 साल से 6 साल के बच्चों को वैक्सीन लगेगी। इससे पहले 12 साल से 18 साल और 6 साल से 12 साल के बच्चों को कोवैक्सीन लग चुकी है। इन दोनों आयुवर्ग का ट्रायल पूरा हुआ। जिन बच्चों को वैक्सीन लगाई गई है। वो पूर्णतः स्वस्थ हैं। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।